November 23, 2024

हरियाणा के रोहतक में देर रात एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने नगर निगम के सहायक शहरी योजनाकार (ATP) अधिकारी को 10 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है।

इसके साथ उसके एंजेट को पकड़ा है। प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता कॉलोनाइजर (प्रॉपर्टी डीलर) राजेश पूनिया ने शिकायत दी थी कि 9 एकड़ में कृषि योग्य जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने के बाद ATP बुलडोजर चलाने का दबाव बना रहा था।

ATP ने उससे पहले 42 लाख की डिमांड की, लेकिन उसने ने 42 लाख न देने में असमर्थता जताई। बाद में दोनों में 22 लाख में सौदा तय हुआ।

इसकी शिकायत कॉलोनाइजर ने एंटी करप्शन ब्यूरो रोहतक में दी। जिसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई।

ACB की टीम ने फोन पर शिकायतकर्ता से पैसे कहां देने को लेकर आरोपी ATP से बात करवाई। आरोपी एटीपी ने पैसे रोहतक शहर के छोटूराम चौक पर एक आर्किटेक्ट त्रिलोक शर्मा को उसके ऑफिस में देने की बात कही।

शिकायतकर्ता को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम शहर के छोटूराम चौक के पास पहुंची। यहां शिकायतकर्ता को 10 लाख रुपए आर्किटेक्ट त्रिलोक शर्मा को देने को कहा।

शिकायतकर्ता 10 लाख रुपए लेकर एजेंट आर्किटेक्ट के पास पहुंचा और उसे रुपए दे दिए। इसके बाद उसकी बात एटीपी से करवाई की आधे पैसे 10 लाख रुपए आ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *