प्रदेश की मंडियों में 28 मार्च से शुरू होने वाली सरसों की सरकारी खरीद को लेकर मार्केट कमेटी की ओर से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। रेवाड़ी मार्केट कमेटी की ओर से भी अनाज मंडी में तैयारियों को मुकम्मल किया जा रहा है। हालांकि इस बार सरसों के भाव एमएसपी से कम है इसलिए माना जा रहा है कि सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही सरकारी खरीद होगी।
मार्किट कमेटी रेवाड़ी के सचिव नरेंद्र यादव ने बताया कि अभी फसलों की कटाई शुरू नहीं हुई है इसलिए सरकारी खरीद 28 मार्च से शुरू होने की संभावना है। अनाज मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों के लिए किसान भवन में ठहरने, खाने पीने और शौचालय आदि की व्यवस्था की जा रही है इसको लेकर उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है।
उन्होंने बताया कि अनाज मंडी में एक करोड़ नौ लाख की लागत से टीन शेड का विस्तार का काम भी चल रहा है जो फरवरी में शुरू किया गया था लेकिन रबी का सीजन नजदीक होने के चलते इस काम को अब बीच में ही रोक दिया गया है।
सचिव ने बताया कि अब सरसों के भाव काफी नीचे आ गए हैं जिसके चलते इस बार सरसों की सरकारी खरीद एमएसपी पर ही की 28 मार्च से शुरू किए जाने की संभावना है।