November 22, 2024
अपने बयान की वजह से हमेशा विादों में रहे पूर्व सांसद और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने आखिरकार बता दिया कि उन्हें दो करोड़ का बुलेट प्रुफ रथ तैयार कराने की जरूरत क्यों पड़ी। राजकुमार सैनी का कहना है कि उन पर एक बार नहीं बल्कि 16 बार हमले कराए गए जिसकी वजह से उन्हें इस प्रकार के रथ को तैयार कराना पड़ा।
मिशन 2024 के तहथ अपनी रथयात्रा लेकर राजकुमार सैनी झज्जर पहुंचे थे। यहीं पर उन्होंने
मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आज भी उन्हें अपनी जान का खत्तरा है। यहीं वजह है कि वह इसी बुलेट प्रुफ रथ में बैठकर ही लोगों को सम्बोधित करते है। उन्होंने कहा कि वह आंतकवादी नहीं है,वह तो केवल भेदभाव की राजनीति से लोगों को छुटकारा दिलाना चाहते है।
मीडिया के सामने एक अखबार में छपी खबर की प्रतियां लहराते हुए राजकुमार सैनी ने कहा कि
यदि बाप भी अपनी औलाद के साथ भेदभाव करे तो लोग उसका भी गला पकड़ लेते है। पूर्व सांसद ने कहा कि सच का सामना करने वालों की लोग अक्सर जुबान बंद करने का प्रयास करते है। राजकुमार सैनी ने कहा कि वह स्टाम्प पेपर पर लिखकर देने को तैयार है कि साल 2029 मेें लोग कायदे को एक तरफ रखेंगे और केवल संविधान पढ़कर ही फैसला लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *