November 30, 2023

डा. भीमराव अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र , नई दिल्ली के सभागार में आयोजन किया गया ।

करनाल की मंजू रहेजा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेखपुरा सुहाना में विज्ञान अध्यापिका है जिन्हें राष्ट्रीय कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित किया गया।

भारत भूषण महन्त डॉ नानक दास जी व अन्य कई मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे

अखिल भारतीय कबीर मठ परम्परागत सदगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू व कबीर समाधि स्थल मगहर धाम की ओर से 504 वां कबीर महापरिनिर्वाण महोत्सव के पावन अवसर पर देश में पहली बार राष्ट्रीय कबीर कोहिनूर अवार्ड सम्मान से देश उत्कृष्ट हस्तीयो का चयन हुआ हरियाणा में केवल 2 साहित्यकार को चुना गया है !

1 thought on “विज्ञान अध्यापिका मंजू रहेजा दिल्ली में राष्ट्रीय कबीर कोहिनूर सम्मान से हुई सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *