आयुष मंत्री ने इस मौके पर हरियाणा योग आयोग की ओर से 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान कार्यक्रम के तहत लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का जो कार्य किया जा रहा है उसकी सराहना की और कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के दौरान इस कार्य को किया जाना काफी सराहनीय है और आयोग द्वारा 75 लाख सूर्य नमस्कार का जो टारगेट रखा गया है वे उससे वे 10 गुणा अधिक जायेंगे। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ 11 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के मौके पर शुरू किया गया था और स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि उठो और जागो और तब तक कार्य करते रहो जब तक आपका लक्ष्य हासिल न हो जाए। योग आयोग जबसे हरियाणा में बना है वह हरियाणा में नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। कईं अवार्ड इसने हासिल किए है, गिनिज बुक में इसका नाम दर्ज है।
आयुष मंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का भी विशेष तौर पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कि योग को खेलों में शामिल किया गया है। खेलों इंडिया के तहत जो खेल प्रतियोगिताएं हुई उसमें योग भी शामिल था।
इस मौके पर आयुष मंत्री ने सूर्य नमस्कार अभियान कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन करवाने वाली संस्थाओं, आईटीबीपी, विद्यार्थीगण, एनसीसी, एनएसएस व अन्य को प्रशंसा पत्र देकर उनको प्रोत्साहित भी किया। जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर उनका भव्य अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मलखम व योगा की भी प्रस्तुति दी गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शामिल प्रतिभागियों ने 13 बार सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा0 जयदीप आर्य ने 75 लाख सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की रूपरेखा बारे विस्तार से जानकारी दी। आयुष विभाग के निदेशक एवं करनाल मंडल के आयुक्त डा0 साकेत कुमार, आईटीबीपी पंचकूला के आईजी ईश्वर सिंह दुहन, उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी, डा0 सुशील शर्मा ने भी योग की महत्वता बारे जागरूक करते हुए इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया।