November 21, 2024

सरकार सालभर में कहां से कितना कमाएगी और कहां कितना खर्च करेगी, इसी का हिसाब-किताब होता है बजट में। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करेंगी। बजट के दौरान कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल भी होता है जिन्हें समझ पाना कठिन होता है।

आज जरूरत की खबर में हम ऐसे ही कुछ शब्द बता रहे हैं, जिनका मतलब हम सबको समझना जरूरी है। चूंकि बजट का असर हम सबके जीवन पर पड़ता है इसलिए इन्हें समझ लिया तो बजट भी आसानी से समझ में आ जाएगा.

इन्फ्लेशन यानी मुद्रास्फ्रीति

मुद्रास्फीति, आमतौर पर प्रतिशत में व्यक्त की जाती है। यह उस दर का मात्रात्मक माप है जिस पर अर्थव्यवस्था में उत्पादों और सेवाओं को एक निश्चित अवधि में बढ़ाया जाता है।

कॉरपोरेट टैक्स

कॉरपोरेट, कंपनी और फर्म को अपनी कमाई पर टैक्स देना होता है। इसे ही कॉरपोरेट टैक्स कहते हैं।

शॉर्ट टर्म गेन यानी अल्पकालिक पूंजीगत लाभ

जब कोई शेयर बाजार में एक साल से कम समय के लिए पैसे लगाकर उस पर मुनाफा कमाता है तो उसे शॉर्ट टर्म गेन कहते हैं।

लॉर्न्ग टर्म गेन यानी दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ

जब कोई शेयर बाजार में एक साल से ज्यादा समय तक पैसा लगाकर मुनाफा कमाता है तो उसे लॉर्न्ग टर्म फाइनेंशियल गेन कहते हैं।

डिसइन्वेस्टमेंट यानी विनिवेश

जब सरकार सरकारी कंपनियों की कुछ हिस्सेदारी बेचकर पैसे कमाती है तो उसे डिसइन्वेस्टमेंट कहते हैं।

डिवेस्टमेंट

अपनी संपत्ति को बेचना डिवेस्टमेंट कहलाता है। यह इन्वेस्टमेंट का विपरीत है। सरकार अपनी पुरानी, काम न आने वाली संपत्ति को बेचने का प्रयास करती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *