हरियाणा में गन्ने के भाव बढ़ाने के फैसले में अभी देरी हो सकत है।। इसकी बड़ी वजह यह है कि सरकार के द्वारा बनाई गई गन्ना रेट समीक्षा कमेटी की अभी 2 बैठकें होना बाकी है।
इन दोनों बैठकों के बाद ही कमेटी अपनी सिफारिशें सरकार को देगी। बताया जा रहा है कि कमेटी शुगर मिलों को घाटे से उभारने के साथ ही गन्ने के रेट को लेकर अपने सुझाव देगी।
गन्ना रेट समीक्षा कमेटी को अभी 10 दिन का और वक्त लगेगा। कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस पर अंतिम निर्णय लेंगे।
कमेटी में कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ साथ कृषि विशेषज्ञ और शुगरफेड के अधिकारी शामिल हैं। कमेटी की एक बैठक हो चुकी है, लेकिन उसमें कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।