November 22, 2024

पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने थाना नग्गल में दर्ज जान से मारने की सुपारी देने के मामले की गम्भीरता को देखते हुए मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल को सौंपी और निर्देश दिए की आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए। इस मामले में 02 जनवरी 2023 को सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी महिन्द्र उर्फ डी0के0 निवासी गाँव आनन्द नगर भोपाल थाना पिपलानी जिला भोपाल व रमेश निवासी गाँव दीपला थाना सेहवा बाडमेर राजस्थान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 03 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया था। आज जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
अनुसंधान के दौरान पाया गया कि आरोपियों ने सुपारी लेकर मारने की कोशिश की लेकिन पहचान सही न होने के कारण आरोपी अपनी योजना में असफल रहे। इस मामले में तीन आरोपी जिन्होने असला सप्लाई व रैक्की करने का कार्य किया उनको 4 जनवरी 2023 को सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिनके नाम हरप्रीत सिंह निवासी गांव जटेडी थाना बिलासपुर जिला यमुनानगर,  गुरजीत सिंह निवासी उधमगढ थाना बिलासपुर जिला यमुनानगर व चन्द्र मोहन निवासी गांव बलाचैर थाना छछरौली जिला यमुनानगर को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी गुरजीत व हरप्रीत का 04 दिन का रिमाण्ड मंजूर व चन्द्रमोहन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
अपराधिक रिकाॅर्ड
आरोपी शाॅर्पशूटर है और गोल्डी बराड़ व लाॅरैन्स गैंग से सम्बन्ध रखते है, दोनों आरोपियों महिन्द्र उर्फ डी0के0 निवासी गाँव आनन्द नगर भोपाल थाना पिपलानी जिला भोपाल व रमेश निवासी गाँव दीपला थाना सेहवा बाडमेर राजस्थान के खिलाफ पंजाब में आम्र्स एक्ट के अंतर्गत दो-2 मामले दर्ज हैं
आरोपियों से बरामदगी
एक देसी पिस्टल, एक जिन्दा रौदं, एक स्विफ्ट कार, एक मोटरसाईकिल टीवीएस बरामद की गई।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री कुलदीप कुमार निवासी गावँ निहारसी ने 20 दिसम्बर 2022 को थाना नग्गल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 12 दिसम्बर 2022 को निहारसी में आरोपी सौरभ, मामचन्द, चन्द्र मोहन व आरोपी महिला ने उसे जान से मारने की सुपारी देने व जान से मारने की धमकी दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने थाना नग्गल में मुकदमा नम्बर 247 दिनंाक 20 दिसम्बर 2022 भरतीय दण्ड संहिता की धारा 506, 34, 120-बी के अन्र्तगत मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल को सौंप दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *