November 21, 2024

दिल्ली के कंझावला इलाके में 31 दिसंबर को कार सवार 5 युवकों ने 20 साल की एक युवती को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे। लड़की कार के नीचे फंसी रही और करीब 12 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही। पुलिस के मुताबिक, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

सोमवार को आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट के दौरान दीपक खन्ना कार को ड्राइव कर रहा था।

इधर, आम आदमी पार्टी की विधायक और दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान ने दैनिक भास्कर से एक्सक्लूसिव बातचीत में दावा किया कि आरोपी भाजपा से जुड़े हैं, इसलिए पुलिस उन्हें बचा रही है। पुलिस BJP के दबाव में काम कर रही है। शाम को युवती की डेड बॉडी मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज लाई गई। यहां तीन डॉक्टरों के पैनल ने करीब डेढ़ घंटे पोस्टमॉर्टम किया।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। वहीं परिजनों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वे अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करेंगे। उन्होंने दोषियों को सख्त सजा देंगे की मांग की। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *