पंजाब में बहाली की मांग पर अड़े ट्रक यूनियन की हड़ताल अभी भी जारी है, जिसके चलते हरियाणा पंजाब सीमा शंभू बार्डर पर ट्रक यूनियन ने जाम लगाया हुआ है। ऐसे में रविवार को भी नेशनल हाईवे पर हरियाणा से पंजाब में वाहनों की एंट्री नहीं हो सकी।
मजबूरी में वाहन चालकों को चंडीगढ़ वाया पंजाब या फिर अन्य लिंक रोड से निकलना पड़ा। लोगों को भी पैदल सफर तय करना पड़ा।
बता दें कि ट्रक यूनियन की पंजाब सरकार से मांगों को लेकर तीन बार मीटिंग हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई रास्ता नहीं निकल पाया है। यूनियन की बहाली की मांग को लेकर ट्रक आपरेटर यूनियन ने शुक्रवार रात हाईवे जाम कर दिया। इसका असर लोगों पर पड़ रहा है।
अंबाला से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाली ट्रैफिक को वाया लालड़ू, बनूड़, जीरकपुर से और अंबाला से पटियाला जाने वाली ट्रैफिक को वाया घनौर, बहादुरगढ़ होकर निकाला जा रहा है। लोगाें को परेशानी हो रही है।