April 2, 2025
240584026_1226036504567725_7077126371855072366_n
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के मानेसर के धानावास गांव के परिवार ने सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस कमरे में वो परिवार के साथ सो रहे थे उसी कमरे में भारत का सबसे जहरीला नाग यानी कोबरा भी आराम फरमा रहा था. घर के मालिक अनिल यादव ने वाइल्ड लाइफ स्नैक कैचर अनिल गंडास को फोन कर सूचना दी कि कैसे उसके परिवार पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. वहीं मौके पर पहुंचे स्नैक कैचर ने कमरे में सोफे के नीचे से फुफकार रहे कोबरा को रेस्क्यू कर उसके नेचुरल हेबिटेट यानी अरावली की श्रंखला में सुरक्षित तरीके से छोड़ दिया.
बता दें कि बीते दो महीनों में साइबर सिटी और इसके आसपास के इलाको में 100 से ज्यादा सांप जिसमे कोबरा, कॉमन करैत, शो कॉमन वाइपर और रेट स्नैक का रेस्क्यू वे कर चुके है. वहीं इस मामले में वाइल्ड लाइफ कर्मी अनिल गंडास की मानें तो सांप निशाचर जीव होता है जो रात के समय ज्यादा सक्रिय रहता है. सावन भादो के इस मौसम में मेढ़को और चूहों की भरमार रहती है और इसी के पीछे सांप भी कई बार घरों, स्कूलों, कंस्ट्रक्शन साइट्स का रुख करने में लगे है.
वाइल्ड लाइफ अधिकारी की मानें तो इन दो महीनों ने सर्वाधिक एहतियात बरते जाने की जरूरत है और इन दो महीनों में मौसम में जमीन पर बिल्कुल नहीं सोना चाहिए. क्योंकि जंगलों के कटाव के कारण जहरीले सांप जीव अब शहरों की और रुख कर बड़ा खतरा पैदा करने में लगे है. वाइल्ड लाइफ अधिकारी अनिल गंडास की माने तो हर साल तकरीबन 50 हज़ार लोगों की सर्प दंश के कारण मौत हो जाती है. लेकिन बावजूद इसके आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *