हरियाणा की भाजपा सरकार चुनावी मोड में आने को तैयार है। करीब ढाई घंटे तक विधायकों की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने के साथ ही विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को दिल खोलकर काम कराने को कहा है। इसके लिए उनकी ओर से सभी विधायकों को एक पांच पेज का फारमेट दिया गया है, जिसमें उन्होंने अगले एक सप्ताह के भीतर संभावित कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को देनी होगी।
चंडीगढ़ स्थित विधायक दल के कार्यालय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी सरकार के मंत्रियों और विधायकों के साथ लंबा संवाद किया। उन्होंने सभी विधायकों की समस्याएं सुनी। कुछ विधायकों ने बिजली की चोरी रोकने के नाम पर अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले उत्पीड़न तथा कुछ ने सड़कों के निर्माण की धीमी गति की शिकायत मुख्यमंत्री से की।
कुछ विधायकों ने कहा कि चिरायु योजना के कार्ड बहुत ही धीमी गति से बन रहे हैं। पूरे प्रदेश में करीब एक करोड़ कार्ड बांटे जाने हैं, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी योजना 18 से 20 दिसंबर तक दूसरे चरण में चिरायु कार्ड बांटने की थी, लेकिन वास्तव में यह धीमी गति से बन रहे हैं। इन कार्डों को बनवाने के लिए एक अन्य एजेंसी का सहयोग लिया जाएगा।