April 20, 2025
Vij--5

हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), दिल्ली की दीवारों पर जो बनियों व ब्राहमणों के विरूद्ध नारे लिखे गए हैं, ये बहुत ही घातक है’’। उन्होंने कहा कि ‘‘ये किसी साजिश का हिस्सा लगते हैं, ये भारत तोड़ों अभियान का हिस्सा लगते हैं, ऐसी मानसिकता को सख्ती से कुचल देना चाहिए’’।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा जेएनयू की दीवारों पर बनियों व ब्राहमणों के खिलाफ लिखे गए नारों के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

ब्राह्मणों ने देश के धर्म व संस्कृति को जिंदा रखा, बनियों ने व्यापार में अहम भूमिका निभाई- विज

श्री विज ने कहा कि ब्राहमणों ने हमारे देश के धर्म व संस्कृति को जिंदा रखा है। कोई सुख व दुख हो, ब्राहमण को बुलाया जाता है और हमारी संस्कृति के अनुसार श्लोक पढे़ जाते हैं। उसी प्रकार से बनियों ने भी इस देश के व्यापार में अहम भूमिका निभाई है।

‘‘हरियाणा में यूनिफार्म सिविल कोड को लागू करने पर विचार व अध्ययन, इसको जल्द ही बनाया जाएगा’’-विज

गुजरात में चुनाव के दौरान घोषणापत्र में यूनिफार्म सिविल कोड की बात और मध्यप्रदेश द्वारा यूनिफार्म सिविल कोड को लागू करने की घोषणा तथा हरियाणा में लागू करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘हरियाणा में भी यूनिफार्म सिविल कोड को लागू करने पर विचार किया जा रहा है तथा अध्ययन किया जा रहा है, इसको जल्द ही बनाया जाएगा’’।

उन्होंने कहा कि ‘‘सरकार के लिए सभी समान नागरिक होते हैं, सरकार के लिए कोई धर्म, जाति व क्षेत्र महत्व नहीं रखता, इसलिए यूनिफार्म सिविल कोड (एक ही कानून, जो सभी पर लागू होगा), को बनाने की बात की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *