गुरुग्राम में अरावली की तलहटी और एक छोटे आईलैंड पर तीन ऐसे फॉर्महाउस बने हुए थे जो जिनका रास्ता सोहना की दमदमा झील से होकर जाता है यानी एक ऐसा रास्ता जहां नाव के जरिए ही फॉर्म हाउस तक पहुंचा जा सकता है.
इन 3 फॉर्म हाउस को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में सील कर दिया बताया जा रहा है कि इन तीन में से एक फॉर्म हाउस पंजाबी सिंगर मीका और उनके भाई दलेर मेहंदी का है जो करीब 3 एकड़ में फेला हुआ है , जहां अक्सर पार्टी करने के लिए आते थे लेकिन हैरानी की बात यह है कि जब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने फॉर्म हाउस को सील किया तो उन्हें भी पुलिस के साथ नाव में सवार होकर फॉर्म हाउस पर पहुंचना पड़ा उसके बाद विभाग की तरफ से कार्रवाई की गई…
विदेशों की तर्ज पर नाव के जरिए आईलैंड वाले फॉर्म हाउस तक पहुंचने वाले ये तीन ऐसे अनोखे फॉर्म हाउस थे जिन पर अब तक किसी की नजर नहीं गई थी और एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि अरावली की तलहटी या फिर अरावली की रेंज से जुड़ी हुई है जमीन के आसपास किसी भी तरह का निर्माण नहीं होगा लेकिन पंजाबी सिंगर मीका सहित तीन लोगों ने ऐसा फॉर्म हाउस तैयार कर दिया जहां जाने का रास्ता सिर्फ नाव ही है .
ऐसे में जब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के पास शिकायत पहुंची , और सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ एनजीटी के आदेशों का हवाला दिया गया तो विभाग की टीम ने तुरंत इन तीन फॉर्म हाउस को सील कर दिया