थोड़े समय में अमीर बनने के सपने को लेकर सोनीपत के पांच युवक चोरी की दलदल में उतर गए और 5 आरोपियों ने सोनीपत में दिल्ली अंबाला रेलवे ट्रैक के पास रखी रेलवे लाइन चोरी की और आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
जहां आरपीएफ पुलिस को रेलवे की लाइन चोरी होने की सूचना मिली तो आरपीएफ पुलिस ने चोरों की गाड़ी का पीछा कर तीन आरोपियों को मौके पर काबू लिया.. वही दो भागने में कामयाब हो गए .. वहीं मौके पर बाद में पुलिस ने गाड़ी पलट जाने के बाद तीनों आरोपियों को गाड़ी सहित काबू कर लिया था.
पुलिस जानकारी के मुताबिक पांचों आरोपी वारदात को अंजाम देकर शहर से बाहर भागने के फिराक में थे और जहां गाड़ी पलट जाने के कारण तीन आरोपी मौके पर गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिए गए.. हालांकि मौके से दो आरोपी भागने में भी कामयाब हो गए .. जल्दी ही पुलिस अन्य दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी… गिरफ्तार आरोपियों में अरमान ,साजिद और दीपक मौके पर पकड़े गए.. हालांकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.
सभी आरोपी सोनीपत के रहने वाले हैं.. पुलिस ने बताया कि आरोपी आसानी से ज्यादा पैसा कमाना चाहते थे.. जहां आरोपी रेलवे के लोहे के साथ-साथ किसानों के खेतों से भी लोहे को चोरी करते थे.. वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि चोरी की हुई सामान को ठिकाने लगाने के लिए फरार हुए दोनों आरोपी ही करते थे..
फिलहाल दोनों आरोपियों की तलाश में आरपीएफ पुलिस जुटी हुई है वहीं तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.. गौरतलब है कि आरोपियों ने बड़े स्तर पर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पिछले कुछ दिन पहले ही कमर्शियल वाहन को खरीदा था और इसी गाड़ी के माध्यम से सोनीपत में रखी हुई है रेलवे की लाइनों को चोरी किया था ..