
भिवानी पहुँचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दावा किया कि हरियाणा में विजेता ज़िला परिषद व पंचायत समिति के पार्षद भाजपा के हैं। साथ ही आरोप लगाया कि पंजाब के लोग हरियाणा के विकास को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। वहीं आम आदमीं पार्टी को सबसे झूठा बताते हुये कहा कि आप का कोई भविष्य नहीं।
बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल सोमवार को भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएँ सुन रहे थे। इस दौरान नव निर्वाचित ज़िला पार्षद उनसे मिलने पहुँचे और मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत का दावा कर पंजाब के लोगों व आप पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
दलाल ने बताया कि हरियाणा में कल मतगणना के बाद चुने गए ज़िला परिषद व पंचायत समिति के ज़्यादातर विजेता पार्षद भाजपा के हैं। उन्होंने सभी विजेता व हारे हुये पार्षदों से तनातनी रखने की बजाय एक होकर गाँवों का विकास करने की अपील की।