
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज श्री अनिल विज से उनके आवास पर शनिवार प्रात: राय मार्किट एसोसिएशन और राय मार्किट अपर बाजार के एसोसिएशन के सैकड़ों दुकानदारों ने मुलाकात कर उनका आभार जताया। दुकानदारों ने ‘’गृह मंत्री अनिल विज जिंदाबाद के नारे भी लगाए’’।
बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अन्य दुकानदारों ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत ही बाजार के दुकानदारों को राय मार्किट के पिछली तरफ खाली भूमि प्रदान करने की प्रक्रिया चली है जिसे लेकर वह उनका तहे-ए-दिल से आभार व्यक्त करते हैं। दोनों एसोसिएशन के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर एवं नवनीत सिंह बब्बर ने बताया कि गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत ही राय मार्किट के दुकानदारों को उनकी दुकानों के बीच खाली जगह उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने बताया कि पहले खाली भूमि पर नाला था जहां से बाजार के पानी की निकासी होती थी, मगर मंत्री अनिल विज के प्रयासों से पूरी राय मार्किट में स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज पाइप लाइन डाली जा चुकी है जिससे अब मार्किट के पिछले नाले की कोई आवश्यकता नहीं रही है। उन्होंने बताया कि मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अब पुराने बंद पड़े नाले की भूमि दुकानदारों को मिलने की योजना अमल में लाई जा रही है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही दुकानदारों को उनकी दुकानों के पीछे खाली जगह नगर परिषद द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए दुकानदारों ने नगर परिषद में आवेदन करने प्रारंभ कर दिए हैं।
वहीं, गृह मंत्री अनिल विज ने दुकानदारों से कहा कि वह अम्बाला छावनी में जो भी विकास करवा पा रहे हैं वह जनता के बल पर भी संभव हो रहा है। उन्होंने बताया कि राय मार्किट में शीघ्र ही फेंसी लाइट भी लगाई जाएंगे जिससे बाजार की सुंदरता पहले से कई अधिक हो जाएगी। इस अवसर पर बाजार एसोसिएशन से अशोक कुमार, कपूर, सुभाष चंद, हेमंत बत्तरा, सुखदेव सिंह, विन्नी सिंह, सूरज, अमित सभ्रवाल, देसराज सहित दर्जनों दुकानदार मौजूद रहे।