April 23, 2024

लिटिल मिलेनियम प्रीस्कूल का जो करिकुलम है वह थीमैटिक लर्निंग  परआधारित  है जिसके अंतर्गत हर महीने का एक थीम होता है । इस महीने का जो थीम है वह यातायात है । इसी के अंतर्गत कक्षाओं को 21 नवंबर 22 – 23 नवंबर22  के बीच में बारी-बारी अलग-अलग जगहों पर ले जाकर यातायात के अलग-अलग साधनों से परिचित कराया गया । बच्चों को यातायात के तीनों प्रकार के साधनों थल, जल तथा हवाई से परिचित कराया गया । थल, जल तथा हवाई जल के बारे में बच्चों को बताया गया

बच्चे ट्रेन देखने के लिए रायना पार्क गए । बच्चों ने टैंक, एरोप्लेन ,फायर इंजन ,एंबुलेंस ,पुलिस कार तथा नाव भी देखी।  अंत में बच्चों को सुभाष पार्क भी ले जाया गया जहां पर बच्चों ने दिल खोलकर खेला तथा वहां के स्वच्छ वातावरण और झूलों का आनंद लिया। स्कूल के चीफ लर्निंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रमनदीप रिटायर्ड ने कहा कि पहले छोटे बच्चों को जल यातायात  समझाना बहुत ही कठिन होता था परंतु अब सुभाष पार्क में लेक बनने के कारण तथा उसमें नाव होने के कारण छोटे बच्चों को ऑन ग्राउंड चीजें दिखाना  तथा समझाना बहुत ही आसान हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *