हरियाणा राज्य परिवहन विभाग द्वारा 5 और 6 नवंबर को होने वाली सीईटी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापसी के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही महिला परीक्षार्थियों के साथ एक परिवारिक सदस्य को भी परीक्षा केन्द्र तक लाने और वापसी के लिए भी मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी। सहायक अपने परिवार पहचान पत्र को दिखाकर ही इस सुविधा का लाभ ले पाएगा।
उन्होंने बताया कि रोडवेज प्रबंधक को निर्देश दिए गए हैं कि उचित बसो कि सुविधा हो किसी भी परीक्षार्थी को दिक्कत नही आनी चाहिए।
जिले से परिवहन विभाग की ओर से पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध की गई है किसी को भी असुविधा नहीं होनी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर पंजीकरण का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले से 109 बसे जाएगी, 5 नंवबर को सुबह के सत्र के लिए यमुनानगर से प्रात: 5 बजे अंबाला व करनाल के लिए 28 बसे, कुरुक्षेत्र के लिए 30 बसे तथा पंचकुला के 23 बसे रवाना होगी।
सायं के सत्र मे भी ऐसे ही शैड्युल रहेगा। सांय के सत्र के लिए सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर बसे रवाना होगी तथा 6 नवबर को अंबाला के लिए 35, कुरुक्षेत्र के लिए 43, पचंकुला के लिए 9 बसे रवाना होगी।