
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बतलाया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने 2 नवम्बर को होने वाले पंचों सरपंचों के चुनाव – 2022 को मध्यनजर रखते हुए सभी उप-पुलिस अधीक्षकों, सभी प्रबंधक थाना, इंचार्ज सीआईए व अन्य स्टाफ इंचार्ज, पेट्रोलिंग पार्टी, बूथ पार्टी व अन्य प्रकार की सभी ड्यूटीओं को लगन, मेहनत व ईमानदारी से ड्यूटी करके निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों / कर्मचारियों को पंचायती चुनाव को मध्यनजर रखते हुये पुख्ता बन्दोबस्त, चाकचौबन्द सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त पंचायत चुनावों को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिये स्पेशल पैट्रोलिंग पार्टी भी चुनावी सुरक्षा में बढाई गई हैं तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई हैं। झगडा होने की संभावना वाले मतदान केन्द्रों पर शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक ने जिला परिषद व ब्लाक समीति के शान्तिपूर्क मतदान सम्पन्न कराने के लिये सभी पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को बधाई दी गई।
पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से अपील की है कि वे स्वतंत्र व निर्भीक रूप से मतदान करें और पंच सरपंच के चुनाव में शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में बाधा पैदा करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।