जींद:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो कल जींद के खटकड टोल पर किसानो के धरने पर पुहँचे.धरनास्थल पर उनको काफ़ी फ़ज़ीहत का सामना करना पड़ा मंच पर बेठने के लिए इनेलो सुप्रीमो को कुर्सी तो दी गयी लेकिन बोलने के लिए उन्हें माइक नही दिया गया हालंकि किसानो ने उनका ज़ोरदार स्वागत ज़रूर किया लेकिन किसानो को राम राम करने कि लिए उन्हें माइक नही दिया गया इस से काफ़ी देर तक धरने पर माहोल गरम रहा और इनेलो सुप्रीमो बिना बोले ही लोट गए
इनेलो सुप्रीमो काफ़ी देर तक माइक के इंतज़ार में खड़े भी रहे उनके पोते कर्ण चौटाला कुछ देर तक मंच पर उनको सहारा देकर खड़ा रखा लेकिन किसानो ने उन्हें संबोधित करने नही दिया.कुछ किसानो ने संबोधन के पक्ष में आवाज़ उठाई तो कुछ असमंजस की स्थिति में रहे आधे घंटे तक टोल पर ड्रामा चलता रहा.संबोधन ना होने पर चौटाला काफ़ी नाराज़ दिखे.वही किसानो का कहना है कि वो किसी भी राजनेता को मंच से संबोधित नही करने करने दिया जाएगा।