पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा – 2 की टीम ने थाना छप्पर थाना क्षेत्र के गांव बाल छप्पर में सरपंच प्रत्याशी के घर पर फायरिंग करने के मामले में गांव बाल छप्पर के ही अनिल कुमार व गुरप्रीत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है। डीएसपी रजत गुलिया ने पत्रकारवार्ता कर इस मामले की जानकारी दी।
डीएसपी रजत गुलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बाल छप्पर निवासी लाल दास की पत्नी अनुराधा सरंपच पद के चुनाव की प्रत्याशी है। गांव में एससी की सरपंच की पद की सीट रिजर्व है। दिनांक 17 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे लाल दास और उसकी पत्नी अनुराधा अपने घर के अन्दर गेट के पास खडे हुए थे। गेट बंद था। इसी समय एक बाइक पर दो युवक आए। जिन्होंने ललकारा मारकर कहा कि तुम सरंपची के चुनाव मे खडे होकर दिखाओ।हम तुम्हें गोली मारकर जान से मार देगे। इतना कहते ही पीछे बैठे बदमाश ने अपने हाथ मे पकडे हथियार से लालदास और उसकी पत्नी अनुराधा के ऊपर जान से मारने की नियत से गोलियां चला दी। पांच गोलियां लोहे के गेट में लगी।
जब पड़ोसी एकत्र होने लगे, तो यह बदमाश से भाग निकले थे। डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि इस वारदात की साजिश यूएसए में रह रहे गांव बाल छप्पर निवासी दलजीत ने रची थी। उसके कहने पर ही गुरप्रीत व अनिल ने शूटरों को पैसे दिए। पुलिस ने इस केस में साजिश रचने की धारा भी इजाद की है। अनिल के पास दलजीत ने वारदात कराने के लिए पैसे भी भेजे थे। आरोपी दलजीत सात साल से यूएसए में रह रहा है। वह गांव में वर्चस्व बनाकर रखना चाहता था। इसलिए ही उसने अनिल व गुरप्रीत काे पैसे दिए। उन्होंने ही शूटरों को बुलवाया और फायरिंग कराई। आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है।