April 20, 2025
1666946895210

खड्गा कोर के तत्वावधान में बॉम्बर रेजिमेंट द्वारा 24 से 27 अक्टूबर 2022 तक ‘रुद्रकेश’ नाम से एक व्हाइट वाटर राफ्टिंग अभियान चलाया गया।  अभियान जिसमें 21 सैनिक शामिल थे, जिसको 20 अक्टूबर 2022 को मेजर जनरल हितेश भल्ला, जनरल ऑफिसर कमांडिंग ऐरावत डिवीजन द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया

 

टीम ने प्रबल गंगा नदी मे कठिन और खतरनाक रैपिड्स पर रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश तक 152 किलोमीटर की दूरी तय की।

 

राफ्टिंग अभियान  के दौरान भारतीय सेना के जवानो ने अदम्य साहस का परिचय दिया और युवाओं को इस तरह के साहसिक खेलों जैसी गतिविधियों को अपनाने और भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *