पंचायती राज संस्थाओं के आगामी चुनाव में राज्य चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों द्वारा जमा की जाने वाली प्रतिभूति राशि में संशोधन किया है।
राज्य चुनाव आयुक्त द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पंच के अनारक्षित पद के लिए 250 रुपए, अनुसूचित जाति/पिछड़े वर्ग/महिला के लिए 125 रुपए, सरपंच के अनारक्षित पद के लिए 500 रुपए, अनुसूचित जाति/पिछड़े वर्ग/महिला के लिए 250 रुपए, पंचायत समिति के सदस्य के अनारक्षित पद के लिए 750 रुपए, अनुसूचित जाति/पिछड़े वर्ग/महिला के लिए 375 रुपए तथा जिला परिषद के सदस्य के अनारक्षित पद के लिए 1000 रुपए जबकि अनुसूचित जाति/पिछड़े वर्ग/महिला के लिए 500 रुपए निर्धारित की गई है।