April 24, 2024

Image Via:

हरियाणा के हिसार जिले में कोरोना महामारी के चलते बकरीद पर सामूहिक नमाज अदा करने का कार्यक्रम नहीं हुआ. तोशाम रोड स्थित मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना जमशेद इमाम ने लोगों से घरों में रहकर ही नमाज पढ़ने की अपील की.

इमाम ने सुबह मस्जिद में नमाज अदा की और वहां आने वाले लोगों से कहा कि आप सभी अपने समाज में मिलने वाले साथियों से अपने घर पर नमाज अदा करने के लिए कहें। क्योंकि कोरोना महामारी के चलते ज्यादा भीड़ जमा करने की जरूरत नहीं है।

इमाम ने नमाज अदा करते हुए देश और प्रदेश के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए अल्लाह से दुआ की. कोरोना से पहले बकरीद के मौके पर पूरे जिले के मुस्लिम समुदाय के लोग पिछले दो साल से बंद क्रांतिमान पार्क में जमा होकर सामूहिक नमाज अदा कर रहे थे.

जिले में कोरोना के 24 एक्टिव केस

सीएमओ डॉ. रत्ना भारती ने बताया कि जिले में अब तक 6 लाख 47 हजार 266 लोगों की जांच हो चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 964 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक कुल 52 हजार 805 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि 24 सक्रिय मामले हैं। ठीक होने की दर 97.85 प्रतिशत है और अब तक कुल 1135 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *