April 3, 2025
A1813815-2C08-4E7F-9FD5-F763FA54DCE9

बहादुरगढ़: इनेलो सुप्रीमो ओम् प्रकाश चौटाला बुधवार को टिकरी बॉर्डर पर किसानो के बीच पहुँचे । उन्होंने किसानो को कहा के वे अपने मोर्चे पर डटे रहे जीत किसानो की होगी आगे इनेलो सुप्रीमो ने सरकार को लुटेरों की गैंग कहते हुए कहा की जब भी बग़ावत होती है तो परिस्थितया भी बदलती है , उन्होंने देश में मध्यवति चुनाव होने की आशंका जताई |

आगे इनेलो सुप्रीमो चौटाला ने कहा की उन्होंने अतीत में भी देशहित में काम किया है और आगे भी वे करते रहेंगे । उन्होंने आगे अपने बयान में कहा देश का भविष्य तभी उज्ज्वल होगा जब सत्ता की पूरी बागडोर किसानो पर होगी ।उन्होंने ने कहा की हमारा किसी से द्वेष नही है । वह सिर्फ़ इतना चाहते है के किसान खुश हो किसान खुश होगा तो देश खुशहाल होगा और आगे कहा कि उनकी पार्टी में शामिल होने वाले लोगों का वह स्वागत करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *