November 23, 2024

रोहतक के जिला विकास भवन में आयोजित को ऑपरेटिव बैंक की तरफ से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बैंक की तरफ से एक करोड़ रुपए का लोन वितरित किया गया है। जिसमें महिलाएं समूह बनाकर अपना खुद का काम शुरू कर सकेंगे। कुल 200 महिलाओं को जॉइंट लायबिलिटी ग्रुप के तहत 50-50 हजार रुपए का लोन दिया गया है ताकि वह अपना स्वयं का काम कर सके।

इस कार्यक्रम में हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव रोहतक को ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन हरीश कौशिक वह पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने शिरकत की। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि प्रत्येक व्यक्ति को  योजनाओं का लाभ पहुंचे साथी उन्होंने शहर में 2 दिन से हो रही बारिश के कारण हुए जलभराव को लेकर भी बयान दिया है पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का कहना है कि बारिश तो होने वाली चीज है लेकिन तुरंत प्रभाव से पानी को निकाल लिया जाता है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में एक एक महीने तक पानी खड़ा रहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *