April 26, 2024

दक्षिण हरियाणा की राजनीति में अपना वर्चस्व बरकरार रखने वाले केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह 22 सितंबर को अहीरवाल से बाहर चरखी दादरी के गांव समसपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिये अपनी सियासी ताकत का एहसास कराएंगे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल, राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव समेत कई विधायक और सांसद इसमें शिरकत करेंगे।

दक्षिण हरियाणा की सियासत में रामपुरा हाउस का वर्चस्व है। इस क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक हलकों में इंद्रजीत सिंह का प्रभाव है। शहीद राव तुलाराम के वंशज राव इंद्रजीत सिंह लंबे समय तक कांग्रेस में सक्रिय रहे। कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां की गई हैं। मंच के अलावा करीब 5 हजार लोगों के बैठने के लिए पांडाल लगाया गया है।

इस दौरान ग्रामीण सुंदर सिंह, राजकुमार, विनोद इत्यादि ने कहा कि किसी नेता ने उनके गांव व आसपास के क्षेत्र की सूध नहीं ली। अब केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से है ही आस है कि गांवों में विकास के लिए सौगात देंगे। आयोजन कर्ताओं का दावा है कि समारोह में उमडऩे वाली भीड़ ऐतिहासिक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *