सरकार द्वारा कूनो नेशनल पार्क में लाए गए 8 अफ्रीकी चीतों के आहार के लिए 180 हिरणों (चीतल) को पार्क में छोड़े जाने के विरोध में बिश्नोई समाज फैला रोष, फतेहाबाद में बिश्नोई समाज के लोग लघु सचिवालय के गेट पर धरने पर बैठे, धरने पर पहुंचे अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कड़वासरा ने कहा- एक जीव की प्रजाति को बचाने के लिए दूसरे प्रजाति को बचाने के लिए दूसरी प्रजाति के जीव को उसके आगे डालना गलत है
बिश्नोई समाज के साथ-साथ सभी लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि हिरण जैसे नाजुक और प्यारे जीव को इस तरह से चित्रों के आहार के लिए नहीं डाला जाना चाहिए, सरकार को इसके लिए दूसरे उपाय सोचने चाहिए, क्योंकि हिरण भी वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित जीव है और शेड्यूल-1 के अंतर्गत आता है
इसलिए आज बिश्नोई समाज के लोग यहां सरकार के इस कदम के विरोध में धरने पर बैठे हैं और अपना रोष जाहिर कर रहे हैं हम अपने मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजेंगे और सरकार ने यदि हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो बिश्नोई समाज के सबसे बड़े तीर्थ स्थान मुकाम धाम में लोग इकट्ठे होंगे और वहां पर आगे के कार्यक्रमों पर फैसला लिया जाएगा।