November 24, 2024

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सिविल हॉस्पिटल चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र ने बुजुर्ग का पैसों व दवाइयों से भरा गुमशुदा बैग चंद मिनटों में ढूंढ कर बुजुर्गों के हवाले कर सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को सरकार किया।

           चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र ने बताया कि एक बुजुर्ग मदनलाल वर्मा वासी नवाब कॉलोनी थाना गांधीनगर जो सिविल हॉस्पिटल से दवाई लेने आया था। उसके पास एक बैग था। बैग में उस बुजुर्ग मदनलाल का आधार कार्ड राशन कार्ड,दवाइयां व ₹10 हज़ार रुपए थे। बुजुर्ग का यह बैग गायब हो गया था। बुजुर्ग मदन लाल सिविल हॉस्पिटल की पुलिस चौकी में जैसे ही शिकायत लेकर पहुंचा तो टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बुजुर्गों को साथ लेकर सिविल हॉस्पिटल का मौका करना शुरू किया। उससे पूछताछ की कि वह कहां कहां पर गया था और कहां कहां बैठा था।

        उन सब जगह की जांच पड़ताल करते हुए बुजुर्ग का बैग डॉक्टर के कमरे में मिल गया। बैग मिलने के बाद बुजुर्ग ने कहा कि पुलिस अगर औपचारिकता में पढ़ती तो उसका रुपयों से भरा बैग नहीं मिलता। बुजुर्ग ने कहा कि यह ₹10 हज़ार रुपए और दवाई उसका बहुत बड़ा सहारा थी। जिसको ढूंढने में पुलिस ने उसकी मदद की। चौकी इंचार्ज ने इस सारी घटना की जानकारी एसएचओ यमुनानगर कमलजीत को दी। कमलजीत ने कहा कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में भविष्य में भी ऐसे ही सतर्कता से काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *