April 21, 2025
death dead body murder

हिसार के नागरिक अस्पताल में शवों की अदला-बदली के अनोखे और लापरवाही से भरे मामले में पीएमओ ने इंक्वायरी बैठा दी है। पांच डाक्टरों का बोर्ड मंगलवार को मामले में संबंधित चिकित्सक और कर्मचारियों से पूछताछ करेगा, साथ ही केसर सिंह के स्वजनों और जगपाल के स्वजनों से भी बात की जाएगी।

वहीं सोमवार शाम नागरिक अस्पताल में मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ के गढ़ी छानी के रहने वाले और हाल आजाद नगर में रहने वाले मृतक केसर सिंह का पोस्टमार्टम किया गया। इस बार पोस्टमार्टम फोरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा किया गया। इससे पहले सिटी थाना पुलिस ने बयानों में शव सौंपने की बात में बदलाव किया और सोमवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब केसर सिंह का पोस्टमार्टम करवाया गया।

जिसके बाद केसर सिंह के परिवार को शव को सौंप दिया गया। देर शाम स्वजन गढ़ी छान गांव में केसर सिंह के शव को लेकर गए और शाम करीब आठ बजे अंतिम संस्कार कर दिया। गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को वे जगपाल के शव का भी केसर सिंह समझकर अंतिम संस्कार कर चुके थे। सोमवार को दोबारा से श्मशान में मृतक केसर सिंह के नाम से अंतिम संस्कार करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *