April 20, 2025
fire pistol arms bullets

सोनीपत में बेखौफ बदमाश लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों ने दो कार व बाइक लूटने के साथ ही एक शराब ठेके से 10 हजार रुपये व शराब की बोतल लूट ली। गांव खेड़ी मनाजात के पास युवक से कार लूटी गई तो सफियाबाद के ठेके पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं गन्नौर से बाइक लूट ली गई।

दिल्ली से उबर की टैक्सी खानपुर के लिए बुकिंग कर लाने के बाद सोनीपत शहर में पिस्तौल दिखाकर लूट ली। हालांकि टैक्सी मालिक ने साहस दिखाया और गीता भवन पर गाड़ी से उतर शोर मचा दिया। इस दौरान पुलिस व लोगों की मदद से एक आरोपी को दबोच लिया गया, लेकिन दो भाग निकले।

गांव बारोटा निवासी चेतन ने पुलिस को बताया कि वह सेंट्रो कार में सवार होकर दिल्ली के नरेला से अपने घर आ रहा था। गांव खेड़ी मनाजात के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसे हाथ दिखाकर रुकवा लिया। वह उससे सफियाबाद का रास्ता पूछने लगे। वह रास्ता बताने लगा तो उन्होंने तमंचा उसकी कनपटी पर अड़ा दिया। बाद में एक बदमाश कार व दूसरा बाइक पर सवार होकर भाग गए। कार के अंदर ही उसका मोबाइल फोन भी था। उसने एक राहगीर से फोन लेकर अपने परिचित को बुलाया। जिसके बाद कुंडली थाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *