कांग्रेस छोड़ चुके पूर्व केेन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद के साथ पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की हुई मुलाकात के जहां विपक्ष सियासी मायने निकालने में जुटा है,वहीं झज्जर जिले से हलका बादली के कांग्रेस विधायक डा.कुलदीप वत्स उनके समर्थन में आ खड़े हुए है। यहां जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रैसवार्ता में डा.वत्स ने कहा कि हुड्डा साहब स्पष्ट कर चुके है कि उनकी मुलाकात के सियासी मायने न निकाले जाए,वहं आजाद साहब के मित्र है और वह उनसे कांग्रेस छोडऩे की बाबत पूछने ही गए थे।
डा.वत्स ने कहा कि किसी भी पार्टी की राजनीति अलग बात होती है और पुराने सम्बन्ध व दोस्ती की बात कुछ ओर। हुड्डा साहब ने कहा है कि वह कांग्रेसी होने के साथ-साथ गांधी परिवार के साथ थे,है और आगे भी रहेंगे। कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा द्वारा इस बाबत हुड्डा साहब की शिकायत पार्टी हाईकमान को किए जाने सम्बन्धी पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डा.वत्स ने कहा कि कुमारी शैलजा उनकी पार्टी की सीनियर नेता है।
लेकिन शैलजा जी ने शिकायत हाईकमान को न करके पार्टी के उस प्रभारी विवेक बंसल को की है,जिसने राज्यसभा चुनाव में पार्टी और कांग्रेस के विधायकों की पीठ में छुरा घोपने का काम किया था। बेहतर होता कि शैलजी जी हुड्डा साहब की शिकायत की बजाय विवेक बंसल की शिकायत पार्टी हाईकमान को करती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जिन लोगों का वजूद नहीं है वहीं हुड्डा साहब से इस मामले में सफाई मांग रहे है।