जिला पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए होडल की टीम करमन बोर्डर पर मोजुद थी। तभी उन्हें मुखबर खास से सूचना प्राप्त हुई कि मेवात, राजस्थान व उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यो मे साईबर अपराध हो रहे है। उनमे प्रयोग हो रही मोबाईल सिम बिलाल पुत्र अब्बास निवासी बादली थाना पुन्हाना जिला नूहं व इसके साथी उत्तर प्रदेश से कोरियर के माध्यम से अमन ढाबा NH-19 नियर उजीना ड्रेन होडल के फर्जी पते पर मंगवा कर पुरे मेवात ईलाका मे सप्लाई करते है।
आज बिलाल पुत्र अब्बास व अन्य साथी फर्जी सिम का कोरियर लेने अमन ढाबा होडल पर आने वाले है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अमन ढाबा पर पहुंची। जहां एक नोजवान लडका BLUEDART कोरियर का एक लिफाफा हाथ मे लिये हुए खडा मिला। जो पुलिस को देखकर तेज-2 कदमो से चलने लगा। जिसपर शक पर पुलिस ने उसे मौके पर काबू कर लिया। जिसकी पहचान बिलाल पुत्र अब्बास निवासी बादली थाना पुन्हाना जिला नूह मेवात के रूप में हुई। जिसके हाथ मे लिये हुए कोरियर को चौक किया। तो उसमे से 142 सिम कार्ड पुलिस को मिले। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया की साईबर सैल पलवल की मदद से जाँच में पाया कि आरोपी बिलाल से बरामद सिम कार्ड में एक ही व्यक्ति के फोटो तथा नाम पता अलग-अलग थे। इसके अलावा जाँच में सामने आया कि मुख्य आरोपी पंकज पुत्र श्याम जीत मौर्य निवासी नदीहार, राजगढ जिला मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश जिसने उक्त कोरियर किया था, का अपना सी.एस.सी. सैंटर है, जिस पर वह फर्जी आधार कार्ड तैयार कर सिम चालू कराने में प्रयोग करता है तथा रिटेलर के माध्यम से उन्हें जहाँ-जहाँ इनकी माँग होती है, भिजवाता है।