फरीदाबाद के ढाकोला गांव में एक भतीजे ने अपने चाचा को तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया । बता दें की चाचा और भतीजे में लाखों रुपए के लेनदेन और जमीनी विवाद के चलते झगड़ा हुआ जिसमें गंभीर चोट लगने के चलते चाचा की मौत हो गई । इस हत्या के आरोपी भतीजे सहित उसके माता-पिता पर भी लगे हैं ।
बता दें कि चाचा की मौत के बाद ग्रामीण उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे कि तभी मृतक के ससुराल पक्ष ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में रखवा दिया। फिलहाल हत्या के मामले में सभी आरोपी फरार है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हमले के बाद आनन-फानन में विक्रमादित्य को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इतना ही नहीं मृतक विक्रमादित्य के ससुर और साले ने विक्रमादित्य के परिवार और ग्रामीणों पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को नहीं की और पुलिस को बिना सूचना दिए ही वह विक्रमादित्य का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे जिसकी सूचना उन्हें मिली तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह का भिजवा दिया है वह चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।