खरगा स्पोर्टस स्टेडियम परिसर में 25 अक्तूबर से 11 नवम्बर तक होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपनी चिकित्सा जांच करवा कर आएं। भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) अम्बाला कैंट के मेडिकल ऑफिसर मेजर डा0 अंशुल यादव ने बताया कि अग्निवीर रैली में ट्रेडसमैन, जनरल डयूटी, टेक्निकल, क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल आदि पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदक अपनी मेडिकल जांच पहले ही करवा लें, जिससे आपकी बीमारी का पता चल सके। उन्होंने बताया कि में मोम नहीं होना चाहिए, कान अपने साफ करके ही रैली में भाग लेने आए। ह्दय व श्वांस रोग से पीडि़त उम्मीदवार रैली में ना आए।
मेजर डा0 अंशुल यादव ने बताया कि कोहनी से कलाई व हाथ का बाहरी हिसा छोडकर शरीर के किसी अंग पर स्थायी टैटू नहीं होना चाहिए। आवेदक यह ध्यान रखें कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है और किसी संस्था या एकेडमी से इस भर्ती का कोई संबध नहीं है। इस रैली में हरियाणा के अम्बाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, पंचकूला जिलों और केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ के युवक भाग लेंगे।
चिकित्सा अधिकारी मेजर अंशुल यादव ने आग्रह किया कि उम्मीदवार नशीले पदार्थों व कार्य क्षमता बढ़ाने वाली दवा का सेवन से बचे। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन के कारण दौड/अन्य शारीरिक परीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना के लिए सेना जिम्मेवार नहीं होगी। इसलिए रैली के दौरान सभी उम्मीदवारों के लिए दौड़ से पहले प्रवेश के समय बैग/सामान/सामग्री की पूरी जांच की जाएगी। भर्ती रैली के दौरान शारीरिक प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं के उपयोग के लिए उम्मीदवारों की जांच की जा सकती है। दोषी पाए जाने पर उचित पुलिस कार्यवाही की जाएगी।