कैथल के गांव बुड्ढा खेड़ा में नई नवेली दुल्हन पति व सास-ससुर को सब्जी में नशा देकर फरार हो गई। साथ में रुपए, मोबाइल, जेवर समेत जो भी कीमती सामान मिला समेटकर चलती बनी। नशे की हाई डोज से सुबह के समय परिवार के सदस्य जाग नहीं पाए तो पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
पुलिस में दी शिकायत में गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी रामनिवास ने बताया कि वह प्राइवेट बस पर नौकरी करता है। 12 जुलाई को गांव के ही व्यक्ति ने उसकी शादी उत्तराखंड के जिला देहरादून निवासी से करवाई थी। 10-12 दिन से ससुराल में रह रही थी। 24 जुलाई को रात के समय परिवार के लिए खाना बनाया। युवक का आरोप है कि खाना खाते ही वह और उसके माता-पिता बेसुध हो गए।
सुबह चाचा रामफल घर आए तो परिवार के सभी सदस्य बेसुध पड़े थे। शीतल घर से लापता हो चुकी थी। घर से मोबाइल, घर में रखे रुपए व 6-7 तोला सोना व चांदी के जेवर भी चोरी कर ले गई। चाचा ने उन्हें सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। शीतल के नंबर पर कॉल की तो मोबाइल नंबर बंद है। थाना सदर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच एएसआई रामफल को सौंप दी है।