November 23, 2024

कैथल के हरसौला गांव में जमीनी निशानदेही को लेकर हजारों रुपए मांगने के आरोपों के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने तहसीलदार पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए है। श्री विज बुधवार को अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।

गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष कैथल के हरसौला गांव से आए फरियादी ने अपनी शिकायत देते हुए बताया कि उसने जमीन की निशानदेही के लिए तहसीलदार के पास पूर्व में आवेदन किया था। इसके बाद उससे हजारों रुपए की राशि निशानदेही के नाम पर लिए गए। फरियादी का आरोप था कि निशानदेही के दौरान उससे पास के ही खेत मालिक व उसके सहयोगियों ने मारपीट भी की। गृह मंत्री विज ने एसपी कैथल को तहसीलदार के खिलाफ केस दर्ज करने और मामले की जांच रिपोर्ट सब्मिट करने के निर्देश दिए।

वहीं, कैथल से आए फरियादियों ने किठाना पैक्स में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी के आरोप लगाए। गृह मंत्री को फरियादियों ने बताया कि पैक्स स्टाफ व अधिकारी इस मामले में लिप्त है, मगर उनके खिलाफ अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच के निर्देश एसपी कैथल को दिए।

श्रद्धालुओं की परेशानी पर गृह मंत्री ने लिया संज्ञान

बिहार से श्री माता देवी वैष्णों देवी एवं अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस आरटीए अम्बाला द्वारा पकड़ी गई। इसपर श्रद्धालुओं ने गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष शिकायत देते हुए आरोप लगाए कि बीती रात उनकी बस को आरटीए स्टाफ द्वारा पकड़ा गया और बस को इम्पाउंड किया गया। उनका आरोप था कि बस का चालान कर उसे छोड़ने के बजाए आरटीए स्टाफ ने पूरी रात बस इम्पाउंड रखी। बस में महिला व बच्चे थे जोकि पूरी रात्रि परेशान हुए। गृह मंत्री विज ने तुरंत मामले में आरटीए को इस मामले में कार्रवाई कर श्रद्धालुओं को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

सिरसा में हुई हत्या मामले में एसपी से कार्रवाई की रिपोर्ट तलब

गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष सिरसा से आए फरियादी ने बताया कि सिरसा में दर्ज हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जबकि इस मामले में पूर्व में भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने सिरसा एसपी से मामले में जांच एवं कार्रवाई रिपोर्ट तलब की। इसके अलावा गृह मंत्री अनिल विज बुधवार अपने आवास पर विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *