
याशी कंसल्टेंसी एजेंसी के सर्वे के बाद प्रॉपर्टी आईडी में हुई खामियों को दूर करने को लेकर निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने सोमवार को अधिकारियों व एजेंसी के प्रतिनिधि की बैठक ली। बैठक में प्रॉपर्टी टैक्स शाखा, नगर पालिका रादौर, नगर पालिका के अधिकारियों ने भाग लिया। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों व एजेंसी के प्रतिनिधियों को प्रॉपर्टी आईडी की खामियों को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि प्रदेश स्तर पर प्रत्येक प्रॉपर्टी आईडी की यूनिक आईडी बनाने के लिए जिम्मा याशी कंसल्टेंसी एजेंसी द्वारा सर्वे किया गया था। सर्वे में नगर निगम एरिया में लगभग एक लाख 79 हजार प्रॉपर्टी आईडी बनाई गई थी। इन आईडी में खामियां दूर करने को कंपनी ने असेसमेंट बिलों के नोटिस बांटे थे। इनमें से एजेंसी के कर्मचारियों ने काफी संख्या में खामियों को दूर किया। लेकिन फिर भी कुछ प्रॉपर्टी आईडी में खामियां बाकी रह गई। जिन्हें अब दूर किया जा रहा है।
सिन्हा ने बैठक में सबसे पहले नगर निगम एरिया, रादौर नगर पालिका व साढौरा नगर पालिका एरिया की कुल प्रॉपर्टी आईडी के बारे में जानकारी ली। रादौर नपा सचिव राकेश वालिया ने बताया कि उनके नगर पालिका क्षेत्र में 10645 आईडी है। इनमें से 13 मैच नहीं कर रही है। निगमायुक्त सिन्हा ने कंपनी की प्रतिनिधि को जल्द से जल्द इन खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। मौके पर उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, जेटीओ अजय वालिया, सहायक हरीश कुमार, साढौरा नगर पालिका सचिव सुरेंद्र मलिक, रादौर नपा सचिव राकेश वालिया आदि मौजूद रहें।