April 3, 2025
death dead body murder

होडल के गांव भूलवाना में एक बहुत बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। गांव में दो चाचा भतीजे 52 वर्षीय हरिकिशन और 24 वर्षीय इसका भतीजा सतपाल खेतों पर काम कर रहे थे और फसल की सिंचाई के लिए यह दोनों कार्य कर रहे थे । जहां अंधेरा होने की वजह से खेतों के पास लगी टुबेल के समीप हरिकिशन का पैर फिसलने से कुएं में गिर गया और जैसे ही  हरकिशन के भतीजे सतपाल ने देखा कि उसका चाचा कुएं में गिर गया है और जोर से आवाज आई है तो वह कुए की तरफ दौड़ा और उसने चाचा को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी।

आसपास खेतों पर काम कर रहे लोगों ने जब आवाज सुनी तो वह भी कुए के पास पहुंचे और देखा कि दोनों चाचा भतीजे कुए के अंदर गिर चुके हैं तो मौके पर मौजूद राजू ने रस्सी के सहारे कुए में उतरने की कोशिश की लेकिन जब राजू का दम घुटने लगा तो कुएं के ऊपर  खड़े लोगों राजू ने आवाज लगाई की उसका दम घुटने लगा है तो कुए के ऊपर खड़े लोगों ने राजू को वापिस खींच लिया और देखा कि इसके अंदर गैस बनी हुई है। लोगों ने चाचा भतीजे के घर पर फोन किया और दमकल विभाग के साथ होडल थाना पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी।

सूचना के बाद होडल थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने देखा कि कुए के अंदर गैस बनी हुई है तो उन्होंने इसके अंदर पानी डाला और उसके बाद वह कुए में  नीचे उतरे तो देखा कि दोनों चाचा भतीजे कुए में पड़े हुए हैं। गांव के लोगों की मदद से दमकल विभाग कर्मियों ने इनको  बाहर निकाल लिया और इन दोनों को बाहर निकालने के बाद के अस्पताल लेकर पहुंचे ने दोनों को डाक्टरों ने  मृत घोषित कर दिया।

मौके पर मौजूद राजू ने बताया कि वह हरिकिशन और सतपाल दोनों चाचा भतीजा के पास ही अपने खेतों पर कार्य कर रहे थे जब उन्होंने कुए के अंदर आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंचा देखा कि दोनों चाचा भतीजे के कुए अंदर पड़े हुए हैं तो उसने लोगों की मदद से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन जैसे ही वह कुए के अंदर घुसा तो उसका भी दम घुटने लगा तो उसने बाहर खड़े लोगों का आवाज लगाई तो लोगों ने उसको बाहर निकाल लिया और उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सबसे  हरिकिशन और उसके भतीजे सतपाल के परिजनों को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *