
केंद्र की बीजेपी सरकार किसानों और जवानों पर कुठाराघात कर रही है। अग्नीपथ योजना के तहत युवाओं को सेना में भर्ती करके सरकार अडानी और अंबानी के लिए पैरलल सेना खड़ी करवाना चाहती है। ऐसी योजना लाकर बीजेपी सरकार आग से खेल रही है। यह कहना है इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी का। नफे सिंह राठी बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। नफे सिंह राठी का कहना है कि इनेलो पार्टी युवाओं के साथ है। उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले ढाई साल में सरकार ने सेना में किसी युवा को भर्ती नहीं किया और अब ऐसी योजना लेकर आई है।
जिससे देश का हर युवा निराश है। नफे सिंह राठी का कहना है कि बीजेपी सरकार किसानों और जवानों पर कुठाराघात कर रही है। सरकार ना तो किसानों को दबा पाई थी और अपना ही किसानों के बेटे जवानों को दबा पाएगी। जिस तरह से सरकार ने किसानों के लिए बनाए गए कानूनों को वापस लिया था। उसी तरह अग्नीपथ योजना को भी माफी मांग कर सरकार को वापस लेना चाहिए। नफे सिंह राठी का कहना है कि अग्नीपथ योजना देश की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है।
4 साल की नौकरी के बाद युवा अडानी और अंबानी की कंपनी में नौकरी करेंगे। यह सरकार अडानी और अंबानी के लिए युवाओं की पैरलल सेना खड़ी करना चाहती है। आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अग्निपथ योजना के प्रति लोगों का आक्रोश झेलना पड़ेगा।