हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर सोमवार गांव ब्राह्मण माजरा के पूर्व सरपंच प्रिंस शर्मा सहित कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा। गृह मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
ग्रामीण अंचल में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक, तीन सदस्यीय कमेटी गठित
ग्रामीण अंचल में विकास कार्यों को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार अपने आवास पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक की। बैठक में पंचायती राज, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों से ग्रामीण अंचल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। कमेटी में पंचायती राज के एक्सईएन, मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन और पीडब्ल्यूडी के एसडीओ को शामिल किया गया है। गृह मंत्री विज ने निर्देश दिए कि किन-किन क्षेत्रों में विकास कार्य चल रहे या पूरे हो चुके उनकी समीक्षा की जाए, इसके अलावा किन क्षेत्रों में क्या नए कार्यों की जरुरत है इसे भी चैक किया जाए।
’मेरा लिखा कोई काट नहीं सकता, जो चिट्ठी गई उसपर कार्रवाई होगी’
गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार अपने आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके आवास पर आए फरियादी ने अपनी शिकायत पर कार्रवाई की मांग की जिसपर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ’मेरा लिखा कोई काट नहीं सकता, जो चिट्ठी गई उसपर अवश्य कार्रवाई होगी’। गृह मंत्री के समक्ष अम्बाला शहर से जमीन पर कब्जा करने के मामले की शिकायत व्यक्ति ने दी जिसपर गृह मंत्री ने अम्बाला एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। टुंडला में पूर्व में जमीन एक्वायर करने के मामले मुआवजा राशि न मिलने पर गृह मंत्री ने डीआरओ को मामले में जांच के निर्देश दिए। सिटी दुर्गा नगर से आए रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने उसपर गलत केस दर्ज होने की शिकायत गृह मंत्री को दी जिसपर मंत्री विज ने सिटी पुलिस को जांच के निर्देश दिए।