November 22, 2024
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व अंबाला लोकसभा भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित की गई अग्निपथ अग्नि वीर योजना का एक सोचे समझे षडयंत्र के अंतर्गत विरोध करना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं हैं, वो भी तब जबकि इस योजना के बारे में पैदा की गई अशंकाओ के बारे में सरकार ने सभी भ्रम दूर कर दिए हैं। अब इस योजना का विरोध बंद हो जाना चाहिए, यह योजना बहुत विचार विमर्श करने के बाद और कई देशों के सैन्य मॉडल का निरीक्षण करने के बाद बनाई गई है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं के जोश-होश के बीच तालमेल बनाना है। देश सेवा का जज्बा रखने वाले राष्ट्रभक्त युवाओं के लिए अग्निपथ योजना वरदान से कम नहीं है।
सांसद रत्नलाल कटारिया ने कहा कि 17.5  वर्ष से 21 वर्ष तक के युवा उम्मीदवार अग्नि वीर भर्ती में शामिल हो सकते हैं, पहले बैच के लिए यह आयु सीमा बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है। वहीं सेना के तीनों अंगों ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए तारीखों का ऐलान भी कर दिया है, थल सेना ने कहा है कि उसकी भर्ती प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी, वही वायु सेना की भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी जबकि नौसेना की भर्ती प्रक्रिया 25 जून से शुरू हो जाएगी और इस वर्ष के अंत तक अग्निवीर के पहले बैच को सेनाओ में शामिल कर लिया जाएगा।
भाजपा सांसद रत्नलाल कटारिया ने कहा कि सभी अग्निवीरों को आम जवानों की तरह फायदे मिलेंगे। इस योजना की कुछ प्रमुख बाते इस प्रकार है। यह भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी, हर साल 30 दिन की छुट्टी मिलेगी, सिक लीव मिलेंगी, हर महीने सैलरी मिलेगी, हर साल इंक्रीमेंट, रिस्क, ट्रेवल, ड्रेस और हार्डशिप अलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा, 4 साल के बाद अग्निवीरों को एकमुश्त लगभग 12 लाख निधि के रूप में राशि प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि असम राइफल, सीएपीएफ, तटरक्षक और रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों में नौकरियों में वीरयता, शहादत पर परिवार को बीमा समेत करीब एक करोड़ रुपए की राशि मिलेगी, विकलांगता पर एक्स ग्रेशिया और बची हुई नौकरी की सैलरी और सेवा निधि मिलेगी।
सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि वर्ष 2030 तक भारत में 50 प्रतिशत युवा 30 वर्ष आयु के होंगे ऐसे में सेना में वर्तमान में औसत आयु 32 वर्ष है, सेना में औसत उम्र को कम करना बहुत आवश्यक हो गया था इसलिए इस योजना को लागू करने के उपरांत भारतीय सेना में जवानों की औसत उम्र 26 वर्ष हो जाएगी जो देश और सेना के लिए एक अच्छा संकेत है। भारतीय सेना को चीन और पाकिस्तान जैसे देशों से निरंतर बने हुए खतरे को देखते हुए सेनाओं में युवा जोश की निरंतर जरूरत रहती हैं जिसे अग्निवीर पूरा कर दुश्मन देश के होंसलो को पस्त करेगें।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री रत्नलाल कटारिया ने कहा कि हाल के वर्षों में सरकार के हर फैसले का हिंसक विरोध व विपक्षी राजनीति के घटिया ट्रेड के कारण देश का नुकसान अधिक हुआ है। सरकार ने सेना की बहुत पुरानी मांग को गहन विचार-विमर्श और कई देशों की सेनाओं की भर्ती प्रक्रिया के निरीक्षण के उपरांत यह एक योजना देश के उज्जवल भविष्य के लिए लागू की है। जिसका समस्त देशवासियों को स्वागत करते हुए देश में हो रहे रिफॉम्र्स की दिशा में सरकार के बढ़ते आवश्यक कदमों की सराहना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अग्नीपथ योजना के विरोध में देश को जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ-साथ उन्हें समझाने की जरूरत है ताकि देश का युवा भारत के विकास में बढ़-चढ़कर भाग ले।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, भाजपा जिला यमुना नगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, सांसद निजी सहायक जसबीर सिंह व सन्नी राजपूत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *