नई सोच और ऊर्जा से ओत प्रोत, हरियाणा और अंबाला की राजनीति में अपनी सकरात्मक सोच के संग अलग पहचान रखने वाले शर्मा परिवार के युवा नेता कार्तिकेय शर्मा हरियाणा से राज्य सभा के सांसद चुने गए। इसके बाद रविवार उनका पहली बार अंबाला आगमन हुआ। उनके आगमन पर समर्थकों में अपार उत्साह की लहर थी। मॉडल टाउन स्थित निवास पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से हैं कार्तिकेय शर्मा
निर्दलीय राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा बेहद प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से हैं। इनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा हरियाणा के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं। इनकी माता श्रीमती शक्तिरानी शर्मा अंबाला शहर की मेयर हैं। कार्तिकेय शर्मा निर्दलीय सांसद चयनित होने के बाद रविवार को पहली बार अंबाला आए। इस मौके पर कार्यकत्तार्ओं और समर्थकों में अपार उत्साह नजर आया।
गणेश पूजन के बाद शुरू हुआ रोड शो
रविवार की सुबह सांसद कार्तिकेय शर्मा ने मॉडल टॉउन स्थित अपने निवास के बाहर पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा और माता मेयर शक्ति रानी शर्मा के संग गणेश पूजन किया। इस दौरान भगवान गणेश से सुख समृद्धि की कामना की गई। इसके बाद नारियल फोड़ कर उन्होंने अपने माता पिता का आर्शिवाद लिया और रोड शो के लिए निकले।
रोड शो का कई जगह हुआ अभिनंदन
रविवार की सुबह युवा सांसद कार्तिकेय शर्मा के स्वागत में रोड शो मॉडल टॉउन स्थित उनके निवास से निकला। जिसमें कार्यकर्त्ता ,समर्थक और तमाम गणमान्य लोग शामिल हुए। रोड शो रविवार की सुबह करीब 9 बजे मॉडल टाउन से निकलेगा। यह रोड शो इंको चौक के रास्ते सेक्टर 10 गुरुद्वारा चौक से होता हुआ मानव चौक पर पहुंचा। इसके बाद अग्रसेन चौक, पालिटेक्निक चौक से अंबिका माता मंदिर की तरफ से होते हुए पुरानी अनाज मंडी में सांसद का स्वागत किया गया। रोड शो नाहन हाउस, दो खंभ्भा चौक समेत कई इलाकों से होता हुआ कालका चौक वाया हरि पैलेस होते रोड शो पहंचा। दोपहर बलदेव नगर से होते हुए आज समाज के आफिस पहुंचा।
जगह जगह हुआ अभिनंदन
रोड शो का सबसे पहले अभिनंदन मॉडल टॉउन में संजीवन अस्पताल के समाने हुआ। यहां पर रोशनी बाला और निखित समेत तमाम अन्य लोगों ने अपने प्रिय सांसद कार्तिकेय शर्मा को फूल मालाओं से लाद दिया। इसके अलावा मिठाईयां वितरित की गई। इसके बाद पंडित दीन दयाल चौक पर स्वागत और अभिनंदन किया गया। यहां पर प्रमुख तौर पर बलविंदर सिंह संजीव शर्मा समेत तमाम समर्थकों ने फूल मालाएं पहनाई और मिठाई वितरित की।
सेक्टर आठ गुरुद्वारा में टेका माथा
सिटी के सेक्टर 8,9,10 गुरुद्वारा में स्वागत के इंतजाम थे। तमाम समर्थक गुरुद्वारे के बाहर हाथों में फूृल और मालाएं लिए खड़े थे। यहां पर प्रमुख तौर पर नीरू बढ़ेरा, प्रधुम्मन सचदेवा, तेजपाल मंगा समेत अन्य दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे। सांसद कार्तिकेय शर्मा रोड शो के दौरान अपने वाहन से नीचे उतरे और गुरुद्वारें के अंदर जा कर पहले तो माथा टेका और अंबाला की सुख शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद काफिला आगे बढ़ गया।
मानव चौक पर हुआ स्वागत
रोड़ शो के दौरान सांसद और उनके काफिले का स्वागत मानव चौक पर हुआ। यहां प्रमुख तौर पर शार्दुल सिंह, हरभजन सिंह, राणोदेवी समेत तमाम बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। यहां पर फूल मालाओं के संग स्वागत किया गया।
अग्रसेन चौक पर भेट की गई कृपाण
रोड शो अपार जनसमर्थन के साथ आगे बढ़ता हुआ अग्रसेन चौक पर पहुंचा और वहां पर स्वागत गुरप्रीप सिंह शाना, राजिन्दर कौर ने अपने बड़ी संख्या में समर्थकों के संग किया। यहां पर समर्थकों ने अपने प्रिय युवा सांसद को कृपाण भेट की। इसके अलावा माला और बुके प्रदान किया।
यहां से पालीटेक्निक चौक पहुंचने पर पूर्ण प्रकाश सैनी और उनके समर्थकों ने स्वागत किया और फूल भेट कर उन्हें बधाई दी।
आरती कर चढ़ाया प्रसाद
सांसद कार्तिकेय शर्मा सिटी के ऐतिहासिक अंबिका माता मंदिर में गए। वहां पर उन्होंने माता को चुनरी, श्रंगार का सामान और प्रसाद चढ़ाया। इस दौरान उन्होंने आरती की और अंबाला की समृद्धि के लिए कामना की। पूजन के बाद उन्हें पुजारी की तरफ से माता की फोटो और चुनरी प्रसाद के तौर पर मिली। यहां इनका स्वागत जसवंत सिंह, बलदेव सिंह, रोशन लाल समेत दर्जनों अन्य लोगों ने किया। यहां पर क्रांति चोपड़ा ने सांसद को भगवान बुद्ध की मूर्ति भेंट की।
रोड शो जगाधरी गेट पहुंचा और यहां भी उनका अपार उत्साह से स्वागत और अभिनंदन हुआ।
बलदेव नगर में स्वागत के दौरान उमड़ी भीड़
बलदेव नगर में अपने प्रिय सांसद के स्वागत और अभिनंदन के लिए भीड़ उमड़ आई। इस ैदौरान जमकर नारें लगाए गए। मालाएं पहनाई गई। लड्ड् बांटे गए। इसके अलावा रोड शो पुरानी अनाज मंडी भी पहुंचा और वहां भी अपने प्रिय युवा सांसद का स्वागत और अभिनंदन किया गया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और मेयर भी रही मौजूद
रोड़ शो के समापन स्थल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा और मेयर शक्तिरानी शर्मा भी मौजूद रही और अपने समर्थकों से मिलते रहे। तमाम समर्थकों ने अपने प्रिय नेताओं के संग फोटो खिचवाई और सेल्फी लेकर इस दिन को यादगार बना लिया।