April 25, 2024

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने बाइक चोर व चोरी की बाइक के खरीदार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से एक दर्जन चोरी की बाइक बरामद हुई है। इसके अलावा आरोपियों ने खेतों में ट्यूबबैल से मोटर की चोरी की हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों से जो बाइक बरामद हुई है उनमें से 5 बाइक को कुरुक्षेत्र जिले से चोरी की हुई है।

                 सैल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक पर अमादलपुर मोड पर घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल राणा, सुखविंदर, कमल, रविंद्र, लाभ सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिसकी पहचान शहजाद वाला निवासी रवि के नाम से हुई। आरोपी रवि का साथी मौके से फरार हो गया पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। पूछताछ में आरोपी ने चोरी के एक दर्जन मामलों का खुलासा किया है। आरोपी बाइक चोरी करने के बाद टिब्बीराइया निवासी रोहित उर्फ टिंकू को बेचते थे। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी टिंकू को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से बेची हुई 11 चोरी की बाइक बरामद हुई है। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी रवि पहले खैर तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है। जिस पर करीब 3 मामले कोर्ट में चल रहे हैं। आरोपी कुरुक्षेत्र कोर्ट में तारीख पर जाता था और आते टाइम वहां से बाइक चोरी कर ले आता था। आरोपी से कुरुक्षेत्र की 5 बाइक बरामद हुई है।

               इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि आरोपियों से थाना शहर यमुनानगर एरिया की चोरी की 2 बाइक बरामद हुई है। दो चोरी की बाइक थाना शहर जगाधरी एरिया की। एक बाइक हुडा सेक्टर 17 से चोरी की हुई बरामद हुई। एक बाइक सदर जगाधरी से चोरी की हुई बरामद हुई। जब की एक बाइक बिना इंजन नंबर और चेसिस नंबर के बरामद हुई है जिसकी जांच पुलिस कर रही है। जिले की कुल 7 बाइक बरामद हुई है। इसके अलावा आरोपी रवि ने अपने साथी के साथ मिलकर प्रताप नगर में ट्यूबवेल से मोटरे व तारे चोरी की थी। यह मामला प्रताप नगर थाने में दर्ज है।

              इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि आरोपी रवि व साथी बाइक चोरी करने के बाद आरोपी टिंकू को बाइक सेल कर देते थे। बाइक 3 से 4 हजार मे बेचते थे। आरोपी टिंकू से 11 बाईक बरामद की गई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *