अंबाला रोड पर कैल के नजदीक बनाए जाने वाले स्वागत द्वार का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। यह स्वागत द्वार कैल कचरा निस्तारण प्लांट के पास बनाया जाएगा। शनिवार को मेयर मदन चौहान ने इस स्वागत द्वार के लिए कैल कचरा प्लांट के नजदीक साइट का निरीक्षण किया। मौके पर टेंडर लेने वाली एजेंसी को बुलाकर उन्हें इसका जल्द निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए। लगभग 65 लाख की लागत से बनाए जाने वाला यह भव्य स्वागत द्वार होगा।
मेयर मदन चौहान ने बताया कि नगर निगम की सीमाओं पर महापुरुषों के नाम से चार स्वागत द्वार बनाए जाने है। इसमें सहारनपुर रोड पर पांसरा, सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड पर दामला, अंबाला रोड पर कैल व जगाधरी पौंटा रोड पर मानकपुर के नजदीक स्वागत द्वार बनाए जाने है। ये द्वार गुरु गोबिंद सिंह, संत गुरु रविदास, महर्षि वाल्मीकि व यमुना मईया के नाम से होंगे। सहारनपुर रोड पर पांसरा व कुरुक्षेत्र रोड पर दामला व अंबाला रोड पर कैल के पास बनाए जाने वाले स्वागत द्वारों का टेंडर किया जा चुका है, जबकि जगाधरी पौंटा मार्ग पर बनाए जाने वाले स्वागत द्वार का टेंडर होना बाकी है।
कुछ माह पहले पांसरा के नजदीक बनने वाले स्वागत द्वार का निर्माण शुरू कर दिया गया था। अब कैल के नजदीक बनने वाले स्वागत द्वार का निर्माण भी जल्द शुरू किया जाएगा। मेयर चौहान ने कहा कि अंबाला रोड पर स्वागत द्वार के लिए साइट फाइनल कर ली गई है। जल्द ही इसकी निर्माण शुरू कराया जाएगा।