आप के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा की राज्यसभा की सीटों में 100 करोड़ का खेला हुआ है। सरकार के विधायक भी बिकाऊ साबित हुए हैं। सभी विधायकों की बड़े स्तर पर बोली लगी थी, राज्यसभा में जीतने वालों की अपेक्षा जिताने वाले ज्यादा खुश हैं। वहीं कुलदीप बिश्रोई की भी बोली लगी थी और पैसा मिला तो उन्होंने अपना स्वार्थ साध दिया। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार आपसी भाईचारा खराब करने में लगी है। यहीं कारण है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
नवीन जयहिंद चरखी दादरी के ब्राह्मण भवन में समाज के लोगों की मीटिंग को संबोधित करने पहुंचे थे। जयहिंद ने कहा कि जिस तरह से कश्मीर में हिंदुओं व पंडितों की लगातार हत्याएं हो रही हैं, सरकार को कश्मीरी हिंदुओं व पंडितों को एके 47 दे देनी चाहिए। ताकि वे अपने स्तर पर अपनी सुरक्षा कर लें। क्योंकि सुरक्षा देना सरकार के बस की बात नहीं है। अगर कोई भी सीएम व मंत्री कश्मीर के लाल चौक पर एक घंटा बताएगा तो उसे एक लाख रुपए व आने-जाने का खर्चा दिया जाएगा।
जयहिंद ने कहा कि समाज के लिए आप पार्टी को छोडक़र फरसा व सोटा संभाला है। अगर समाज व सर्वहित की जमीन पर कोई कब्जा करेगा तो फरसा उठाना पड़ेगा। वहीं बेरोजगारों के खिलाफ अत्याचार को लेकर सोटा उठाकर संघर्ष किया है। वहीं कहा कि हरियाणा के सीएम पंडितों के साथ अत्याचार कर रहे हैं व भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे में उन्होंने रोहतक में सीएम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। कहा कि प्रदेशभर के फरसाधारी 26 जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर दम दिखाएंगे और सरकार के खिलाफ संर्घष का बिगुल बजाएंगे।