April 18, 2025
hooda khattar

शुक्रवार को मतदान के दौरान अपने विधायकों को सेंधमारी से बचाने और विपक्षी खेमे में सेंध लगाने को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है।

एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार की जीत पक्की है, जबकि दूसरी सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन और भाजपा-जजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा में कांटे की टक्कर है। दूसरी सीट पर जीत पक्की करने के लिए लाबिंग और जोड़-तोड़ का ‘खेल’ अंदरखाने तेज हो गया है।

कार्तिकेय शर्मा ITV ग्रुप के MD हैं और इन दिनों अंबाला में एक्टिव भी है अपने पिता विनोद शर्मा की पार्टी हरियाणा जन चेतना के लिए बूथ मीटिंग्स भी कर रहे हैं। विनोद शर्मा ने 2014 चुनाव से पहले कांग्रेस को अलविदा कह अपनी पार्टी का गठन किया था लेकिन वे सफल नही रहे थे और खुद की सीट भी नही बचा पाए थे। उसके बाद 2019 में अंबाला शहर से चुनाव ही नही लड़े। मगर पिछले दिनों उनकी पार्टी अंबाला नगर निगम चुनाव में एक्टिव हुई और विनोद शर्मा की पत्नी मेयर का चुनाव लड़ी और पार्टी अपना मेयर बनाने में कामयाब रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *