
कैथल में विजिलेंस विभाग की टीम ने ₹2000 की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी और उसके मुंशी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है यह पटवारी इंतकाल की नकल देने की एवज में ₹2000 की रिश्वत मांग रहा था जिसकी शिकायत पट्टी अफगान निवासी प्रीतम सिंह ने विजिलेंस विभाग को दी गई थी जिसमें बताया गया था उसकी मां से जमीन उसके नाम आई थी और जिस के इंतकाल की नकल प्रीतम सिंह के द्वारा मांगी गई थी शिकायत पर विजिलेंस विभाग ने कार्रवाई करते हुए, आज टीम ने पटवारी हरवंत व उसके सहायक अनिल कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ लिया। पटवारी हरबंस सिंह और मुंशी अनिल कुमार को मौके से गिरफ्तार किया है