December 3, 2024
रेवाड़ी जिले के कोसली स्थित गांव खुर्शीदनगर में पराली से बिजली उत्पादन करने वाले देश के पहले ग्रीन एनर्जी पावर प्लांट में लगे ब्वॉयलर से हुए हादसे मामले में झुलसे 5 कर्मचारियों में से 4 की मौत हो गई है। प्लांट में शुक्रवार को हादसा हो गया था जिसमे संयंत्र के गैस सीजफायर सिस्टम में आई तकनीकी दिक्कत के बाद हुए तेज धमाके के कारण आग लग गई थी गर्मी होने के कारण पूरा काम सरसों की भूसी का होने के चलते कुछ देर में ही आग तेजी से फैल गई तेज गैस के साथ लगी आग में यह काम कर रहे पांच कर्मचारी झुलस गए जबकि बाकी कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सभी गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान एक के बाद एक चार कर्मचारियों ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि पावर प्लांट में गैस पाइप लाइन में अचानक प्रेशर बन गया था जिससे वहां लगे ब्वॉयलर बैक मारने की वजह से उसमें से आग निकली। हादसे में जिले के गांव भड़ंगी निवासी संजय, मुमताजपुर निवासी नरेंद्र, गुजरात निवासी छोटेलाल, केशव व योगेंद्र झुलस गए। कुछ गुरुग्राम तो कुछ को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद नाहड़ पुलिस चौकी प्रभारी एसआई जगदीश सिंह भी प्लांट पर पहुंचे।
यहां हम आपको बता दें कि कोसली के गांव खुर्शीद नगर में के2 पावर रिनुअल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से बना देश का यह पहला प्रदूषण रहित बिजली उत्पादन करने वाला प्लांट है जो करीब पांच महीने पहले ही शुरू हुआ था। इसी साल फरवरी में इस प्लांट का उद्घाटन हुआ था। यहां तैयार होने वाली बिजली को गांव बिसोहा के 33 केवी सब स्टेशन में उपलब्ध कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *